मुख्यमंत्री उमर ने पुंछ के विधायक ऐजाज जान के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए पुंछ का दौरा किया
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
पुंछ, 02 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज सुबह पुंछ के विधायक ऐजाज अहमद जान के आवास पर जाकर उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री जावेद अहमद राणा, नासिर असलम वानी (सलाहकार) विधायक जदीबल तनवीर सादिक, विधायक सुरनकोट चौधरी मोहम्मद असलम और अन्य नेता मौजूद थे।
गौरतलब है कि, ऐजाज़ अहमद जान की मां अतीक जान का एक दिन पहले लंबी बीमारी के बाद जम्मू में निधन हो गया था l
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



