रजत जयंती सप्ताह पर कर्मचारियों, शिक्षकों व छात्रों को दी मुख्यमंत्री ने सागौत

देहरादून, 6 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती सप्ताह में गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को सौगात दी है। सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, निकायों में कार्यरत कर्मचारियों को महंगाई भत्ता भी बढ़ा दिया है। इसके विद्यालयों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक और अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन की धनराशि जारी की है। इसके साथ ही पर्वतीय अंचलों के जिलों के विकास के लिए भी धनराशि जारी की है।

उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 साल पूरे हो गए हैं और इस अवसर पर राज्य में 1 नवंबर से उत्सव मनाए जा रहे हैं। जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक सामान्य व पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक प्रदान किये जाने के लिए 54 करोड़ 72 लाख़ की धनराशि अवमुक्त करने को संस्तुति दी है। साथ ही 21 अशासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत कार्मिकों के वेतन आदि के भुगतान के लिए 57 करोड 14 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत 21 अशासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत कार्मिकों को चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तिम चार माह के वेतन आदि के भुगतान के लिए 57.14 करोड़ की धनराशि अवमुक्त किये जाने का अनुमोदन दिया गया है। इसके अलावा सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, निकायों में कार्यरत कार्मिकों को 58 प्रतिशत महंगाई भत्ते को भी अनुमोदित किया है। सातवें वेतन आयोग से आच्छादित सार्वजनिक उपक्रमों के नियमित कार्मिकों को राजकीय कार्मिकों की भांति महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। यह पहले 55 प्रतिशत था, जिसे अब बढ़ाकर 58 प्रतिशत किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पर्वतीय अंचलों में विभिन्न विकास योजनाओं के तहत दो 2 सौ 76 करोड 25 लाख की धनराशि मंजूर की गई है। यह धनराशि विभिन्न विकास येाजनाओं पर व्यय की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर