बलजोत ने ताइक्वांडो में जीता सिल्वर मेडल

जालंधर| केवी आदमपुर में 10वीं की छात्रा बलजोत ने केवी रीजनल चैंपियनशिप के ताइक्वांडो में सिल्वर पदक जीता। इंटरनेशनल खिलाड़ी बलजोत ने 52 कैटेगरी में यह पदक अपने नाम किया। लम्मा पिंड चौक के पास रहने वाली बलजीत के पिता रिंकल वीर सिंह रियल एस्टेट कारोबारी, जबकि मां प्रीति बाला हाउस वाइफ हैं। इस वेट कैटेगरी में कुल 5 बच्चों ने हिस्सा लिया था। बलजोत ने बताया कि चैंपियनशिप में कुल 500 के करीब खिलाड़ी थे और यह चैंपियनशिप 30 अप्रैल से 3 मई तक एलपीयू में खेली गई। जिसमें योगा, जूडो, स्विमिंग गेम्स भी शामिल थी। इससे पहले बलजोत दो नेशनल साल 2023 में कांस्य पदक, मलेशिया इंटर नेशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक और स्टेट चैंपियनशिप में 4 गोल्ड जीत चुकी है। उसने बताया कि इसी महीने स्टेट चैंपियनशिप 10-11 मई को एलपीयू में होगी।

   

सम्बंधित खबर