खन्ना में नाबालिग की चलती ट्रेन से गिरकर मौत:भीड़ के कारण दरवाजे पर बैठा था, बिहार का रहने वाला
- Admin Admin
- Jul 03, 2025
लुधियाना के खन्ना में ट्रेन से गिरकर युवक की नाबालिग स्टूडेंट की मौत हो गई है। हादसा दोराहा के पास हुआ। जननायक एक्सप्रेस से गिरकर 17 वर्षीय स्टूडेंट की मौत हुई है। मृतक की पहचान बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के पतलार गांव निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। अभिषेक दसवीं कक्षा पास करने के बाद छुट्टियां बिताने जालंधर आया था। उसका भाई जालंधर में काम करता था। वीरवार सुबह वह जननायक एक्सप्रेस से अपने गांव वापस जा रहा था। ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण अभिषेक को दरवाजे के पास बैठना पड़ा। दोराहा के पास उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।



