जीएसटी में कटौती जनता को दिवाली का गिफ्ट: अनुराग

ऊना, 01 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली का बड़ा तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी को कम करके देश की जनता को दिया है, इसका लाभ जहां व्यापारियों को होगा। वही ग्राहक को भी होगा । यह बात ऊना मुख्यालय पर मुख्य बाजार में व्यापारियों व लोगों से संपर्क करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कही ।

इस अवसर पर उनके साथ ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम सिंह मिन्हास सहित अन्य नेता भी रहे। वही अनुराग ने चढ़तगढ़ में 18 लाख व 55 लाख की लागत से बने दो सामुदायिक भवनों का उद्घाटन भी किया। अनुराग ठाकुर ने बांगना में भी लोगों से मिलकर जीएसटी को लेकर चर्चा की।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करते हैं । प्रधानमंत्री जी ने वायदा किया था कि दीपावली पर जनता को जीएसटी का तोहफा देंगे और उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को तोहफा दिया है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी का यह आगे बढ़ने वाला चरण है, इससे पहले देश को एक टैक्स में लाया गया, अब टैक्स कम किया गया है, आगे आने वाले समय में और रिफॉर्म होंगे। उन्होंने कहा कि वास्तव में केंद्र की सरकार का एक ही लक्ष्य है कि जनता को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि हमें जनता की फीडबैक पर काम करना है ।उन्होंने कहा कि जनता को राहत देने के लिए हर उचित कदम उठाए जा रहे हैं और आगे भी राहत भरे कदम जारी रहेंगे।

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार जीएसटी को कम कर रही है, प्रदेश की सरकार जीएसटी को बढ़ाने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि अब जब केंद्र की सरकार ने जीएसटी को कम किया है ,तो प्रदेश की सरकार ने नया ही फार्मूला निकालकर सीमेंट की बोरी को 16 रुपए महंगा कर दिया है, जिससे लोगों को राहत नहीं मिलेगी, बल्कि लोगों को ₹5 से अधिक सीमेंट की बोरी महंगी मिलेगी यह दुख की सरकार का निर्णय है।

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि बेरोजगारों के मसले हल नहीं हो रहे हैं, लोगों को राहत नहीं मिल रही है, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार नहीं हो रहा है ,आपदा में लोगों को नुकसान हुआ उसमें राहत नहीं मिल रही है ,केंद्र सरकार हर मदद कर रही है बाबजूद उस पैसे का सदुपयोग नहीं हो रहा है ।उन्होंने कहा कि रिंप्लॉयमेंट के लिए पैसे हैं ,मित्रों की ऐश के लिए पैसे हैं ,मित्र भर्ती के लिए पैसे हैं, मित्रों को एडजस्ट करने के लिए पैसे हैं, सिर्फ प्रदेश की जनता के राहत के लिए सरकार का खजाना खाली है ।उन्होंने कहा कि जनता को राहत नहीं हो रही है, ठेकेदारों की पेमेंट नहीं हो रही है, विकास के काम रुक पड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार का अलविदा होना ही अच्छा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

   

सम्बंधित खबर