टैंकर की टक्कर से पलटी रोडवेज बस:चंडीगढ़ से जा रही थी दिल्ली एयरपोर्ट, कुरुक्षेत्र NH-44 पर हादसा, ड्राइवर-कंडक्टर समेत 8 लोग जख्मी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) पर पिपली चौक के पास देर रात तेज रफ्तार तेल से भरे टैंकर ने हरियाणा रोडवेज की बस के बीचोंबीच टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस हाईवे पर पलट गई। बस के पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत बस के पास पहुंचे और बस में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया। इसमें 8 लोगों को चोटें आईं। उनको एम्बुलेंस के जरिए तुरंत जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया। साथ ही सुरक्षित बाहर निकाली गईं सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य की ओर भेज दिया। चंडीगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थी बस बस ड्राइवर भूप सिंह (36) गोपालपुर गाजी (रेवाड़ी) ने बताया कि वे कल रविवार रात करीब 10:15 बजे चंडीगढ़ डिपो की बस (HR 65 GV 1310) को सेक्टर-17 चंडीगढ़ बस स्टैंड से लेकर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे। इस बस में कंडक्टर राजेश कुमार निवासी कैथल के साथ बस में करीब 30 सवारियां बैठी हुई थीं। रात सवा 12 बजे मारी टक्कर चंडीगढ़ से करीब 2 घंटे बाद उनकी बस रात सवा 12 बजे पिपली पहुंची गई। यहां पिपली चौक को क्रॉस करते समय गुजरात नंबर (GJ 12 BW 9790) ने टैंकर ने कुरुक्षेत्र की ओर से आते उसे तेज रफ्तार से उनकी बस के पिछले हिस्से से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क पर पलट गई। लोगों ने सवारियों को निकाला मौके पर जमा लोगों ने उनको और सवारियों को बाहर निकाला। इसमें बस में सवार साक्षी (25), लवप्रीत (25), हरप्रीत (30), कपिल (35) व जागीर (38) घायल हो गए। साथ ही विशाल को गंभीर चोटें लगीं। एम्बुलेंस ने उनको कुरुक्षेत्र के LNJP अस्पताल पहुंचाया। हाइड्रा से बस काे हटाया हादसा के बाद ड्राइवर मौके पर टैंकर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने हाइड्रा के जरिए बस को सड़क से हटवाया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

   

सम्बंधित खबर