पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इंटरस्टेट ड्रक पेडलर को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
उधमपुर, 2 दिसंबर (हि.स.)
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इंटरस्टेट ड्रक पेडलर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस स्टेशन चेनानी की पुलिस टीम ने चेनानी के नक्का मोटर शेड पर रूटीन ट्रैफिक चेकिंग कर रही थी
श्रीनगर से उधमपुर की ओर आ रही एक काली स्विफ्ट डिजायर को चेकिंग के लिए रोका गया ड्राइवर ने अपनी पहचान बिक्रम सिंह पुत्र जयपाल निवासी फिरनी माजरा तहसील बलाचौर जिला शहीद भगत सिंह नगर पंजाब के रूप में बताई
गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी से 2 प्लास्टिक बैग मिले जिनमें कुल 27.05 kg पोस्त भूसा था।
कार चालक प्रतिबंधित सामान रखने के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया इसलिए पुलिस स्टेशन चेनानी में एफआईआर नंबर रजिस्टर किया गया है आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



