कलेक्टर जनदर्शन में मिले कुल 54 आवेदन, कार्रवाई के दिए गए निर्देश

धमतरी, 8 दिसंबर (हि.स.)।धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने नौ दिसंबर को कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ग्रामीण, शहरी एवं वनांचल क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं, मांगों और शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का समयबद्ध एवं प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को शीघ्र राहत मिल सके और शासन की संवेदनशीलता आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंच सके।

साेमवार काे आयोजित जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, महतारी वंदन योजना, सड़क निर्माण, विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं, राजस्व एवं भूमि संबंधी विवादों सहित कुल 54 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि शासन की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ मिल सके। इस दिशा में जिले के सभी विभाग सक्रिय रूप से कार्य करें। कलेक्टर की विशेष पहल पर कलेक्ट्रेट परिसर में जनदर्शन हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जहां कार्यालयीन समय में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर नागरिकों के आवेदन प्राप्त करते हैं तथा उनका पंजीयन और प्रारंभिक परीक्षण उसी समय किया जाता है। हेल्प डेस्क के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की मॉनिटरिंग भी नियमित रूप से की जा रही है, जिससे समयसीमा में समाधान सुनिश्चित हो रहा है। इस व्यवस्था से लोगों को काफी सुविधा मिल रही है और दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों को त्वरित सहायता उपलब्ध हो रही है।

कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि शासन का उद्देश्य हर नागरिक तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी और सहज तरीके से पहुंचाना है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान हेतु जनदर्शन और हेल्प डेस्क की सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लें।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर