कोरिया: शौचालय निर्माण पूरा करने वाले 104 हितग्राहियों को 12.48 लाख की प्रोत्साहन राशि डीबीटी से जारी

अंबिकापुर/कोरिया, 2 दिसंबर (हि.स.)। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की प्रक्रिया को गति देते हुए कोरिया जिले में 104 लाभार्थियों के बैंक खातों में कुल 12 लाख 48 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई है। प्रत्येक हितग्राही को निर्धारित 12 हजार रुपये की सहायता राशि सीधे उनके खातों में भेजी गई है, जिसमें जिले की दोनों जनपद पंचायतों के लाभार्थी शामिल हैं।

कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर पात्र हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई थी। ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायतों के समन्वय से लाभार्थियों ने निर्धारित मानकों के अनुरूप समय पर निर्माण कार्य पूरा कर सत्यापन के लिए कार्य पूर्णता प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया। जांच एवं सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी हितग्राहियों के खातों में प्रोत्साहन राशि जारी की गई।

कलेक्टर त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शेष पात्र हितग्राहियों के निर्माण कार्यों के सत्यापन में तेजी लाकर समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता गतिविधियों की सतत निगरानी की जाए, ताकि खुले में शौचमुक्त स्थिति को स्थायी रूप से बनाए रखा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

   

सम्बंधित खबर