अब होगा फैसला, अब होगा इलाज; एक तरफ जुमलेबाज, एक तरफ जनसुराज :आर.के. मिश्रा

दरभंगा, 2 नवंबर (हि.स.)।

विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व आईजी आर.के. मिश्रा का बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत एक जोरदार नारे से की —“अब होगा फैसला, अब होगा इलाज। एक तरफ जुमलेबाज, एक तरफ जनसुराज।”

मिश्रा ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि जनता अब खोखले वादों और झूठे नारों से ऊब चुकी है। दरभंगा को अब ठोस काम चाहिए, दिखावे की राजनीति नहीं।

उन्होंने कहा कि “जनता इस बार ठगे जाने वाली नहीं है। जिनके शासन में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की स्थिति बदतर हुई, उन्हें अब जवाब देना होगा। दरभंगा बदलाव चाहता है और जनसुराज उसी बदलाव का नाम है।”

दरभंगा के पूर्व आईजी रहे आर.के. मिश्रा अपनी ईमानदार और सख्त प्रशासक की छवि के लिए जाने जाते हैं। अब वे राजनीति में आकर व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रहे हैं। मिश्रा का कहना है कि जनसुराज पार्टी का लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त शासन, पारदर्शी प्रशासन और आम जनता की सक्रिय भागीदारी है।

स्थानीय विश्लेषकों का मानना है कि मिश्रा की एंट्री से दरभंगा विधानसभा क्षेत्र का मुकाबला दिलचस्प हो गया है। जनता इस बार परंपरागत नेताओं और नए विकल्पों के बीच स्पष्ट रूप से तुलना कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra

   

सम्बंधित खबर