एसआईआर को लेकर सपा में आपसी खींचतान

नोएडा, 8 दिसंबर (हि.स.)। समाजवादी पाटी में एसआईआर काे लेकर अंदरूनी लड़ाई शुरू हो गयी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पार्टी स्तर पर बीएलए बनाने के निर्देश का पालन ठीक से नहीं हो पा रहा है। देश की हाइटेक सिटी नोएडा के सपा नेता हर बूथ पर अपने बूथ लेवल एजेंट भी तैनात नहीं कर पाए हैं। मात्र 40 फीसदी बूथ पर ही सपा के नेता बीएलए तैनात कर पाए हैं। इस बात को लेकर जहां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में भारी रोष है। वहं इसको लेकर स्थानीय स्तर पर आपसी खींचतान भी सामने आ रही है। भाजपा और बसपा के नेता सपा के खिलाफ बयान देकर घेर रहे हैं।

गौतमबुद्ध नगर के विधानसभा 61 में 60 प्रतिशत से ज्यादा बूथों पर पार्टी के नेता बीएलए तैनात नहीं कर पाए। जबकि भाजपा ने 752 में से प्रत्येक बूथ पर अपने बीएलए तैनात किया है। यहां तक की गौतम बुद्ध नगर में हाशिये पर जा चुकी बहुजन समाज पार्टी ने भी हर बूथ पर अपने बीएलए तैनात कर दिए हैं।

इस बात को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं में भारी रोष है। दो दिन पूर्व सपा महानगर की एसआईआर को लेकर हुई बैठक भी चर्चा का विषय बनी हुई है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के एक सदस्य ने भरी सभा में सपा के महानगर अध्यक्ष और उनकी कमेटी के नेताओं को कड़ी फटकार लगाई है। सूत्र बताते हैं कि जब कोई जवाब नहीं सूझा तो सपा महानगर अध्यक्ष के कुछ समर्थकों ने उनके ऊपर आक्रामक हमला करते हुए कहा कि आप भाजपा से सपा में आए हैं। इसलिए इस तरह की बातें करते हैं।

समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने इस बात को लेकर सपा महानगर अध्यक्ष को कई बार चेताया है लेकिन वह उनकी बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा के शीर्ष नेतृत्व को इस बात से अवगत करा रहे हैं। सपा के वरिष्ठ नेता राकेश यादव ने भी इस बात पर अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं। उन्होंने कहा कि हम सपा के हाई कमान तक इस बात को पत्र लिखकर पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर को लेकर पार्टी काफी गंभीर है और इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस बात को लेकर सपा के महानगर अध्यक्ष आश्रय गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने ज्यादातर बुथ पर बीएलए तैनात किया है।

भाजपा के महानगर अध्यक्ष महेश चौहान ने कहा कि सपा इसको लेकर कितना गंभीर है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सपा का जमीन पर जनाधार नहीं बचा है। उनके ऊपर से जनता का विश्वास उठ गया है। उनके पास अब कार्यकर्ता भी नहीं बचे हैं। भाजपा में बूथ से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता नेता इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।

वहीं बसपा महानगर अध्यक्ष नरेश उपाध्याय ने बताया कि हम सुबह से लेकर रात तक एक-एक बीएलए से संपर्क करते हैं। ताकि कोई कार्यकर्ता इस कार्य में लापरवाही न बरत सके।

इस बाबत उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अतुल कुमार ने कहा कि पार्टियों से बूथों पर बीएलए नियुक्त करने के लिए बार-बार अपील की जा रही है। मुख्य दलों ने काफी बूथों पर बीएलए नियुक्त भी किए हैं। कुछ बूथों पर कुछ पार्टियां बीएलए नियुक्त नहीं कर पाई हैं। बीएलए की मदद से मतदाताओं के सत्यापन करने में सहयोग लिया जा रहा है। जो मतदाता ट्रेस नहीं हो रहे हैं, उनकी सूची भी उनको उपलब्ध कराई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

   

सम्बंधित खबर