पासिंग आउट परेड के बाद यूपी को मिले 34 नए पुलिस उपधीक्षक
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

नए पुलिस उपधीक्षक में नाै महिला और 25 पुरुष शामिल
मुरादाबाद, 06 जून (हि.स.)। डा. भीमराव पुलिस आंबेडकर पुलिस अकादमी में एक वर्ष के कड़े प्रशिक्षण के बाद 34 नए पुलिस उपधीक्षक (डिप्टी एसपी) शुक्रवार को पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन गए।
परेड कमांडर अवनीश कुमार सिंह ने सर्व प्रथम पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा और अकादमी के एडीजी राजीव सभरवाल को परेड का निरीक्षण कराया। इसके बाद डीजी ट्रेनिंग ने परेड की सलामी ली। अकादमी के एडीजी राजीव सभरवाल ने नए पुलिस उपधीक्षकाें काे शपथ दिलाई। इस दौरान नए डिप्टी एसपी के परिजन और अभिभावक भी मौजूद रहे। नए डिप्टी एसपी शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे।
एडीजी अकादमी राजीव संभरवाल ने बताया कि यूपी पीसीएस परीक्षा-2023 में चयनित 36 डिप्टी एसपी का बैच करीब एक साल पहले ट्रेनिंग के लिए पुलिस अकादमी मुरादाबाद आया था। इसमें दो अभ्यर्थी बीच में ही ट्रेनिंग छोड़कर चले गए थे। 34 प्रशिक्षु डिप्टी एसपी की 12 माह और 15 दिन का इंडोर और आउटडोर की ट्रेनिंग हुई। फाइनल परीक्षा में सभी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें नाै महिला और 25 पुरुष डिप्टी एसपी शामिल हैं। नई दिल्ली के गौरव उपाध्याय सर्वांग सर्वाेत्तम, महाराजगंज की आकांक्षा गौतम इंडोर टॉपर और गाजियाबाद के अवनीश कुमार सिंह आउटडोर टॉपर चुने गए हैं, जिन्हें मुख्य अतिथि ने आज सम्मानित किया गया।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल