सोनीपत, 12 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत जिले के थाना कुंडली में गुरुग्राम निवासी महिला
ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और जान से मारने की धमकी देने का
आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि
अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
महिला ने बताया कि वह तलाकशुदा है और उसकी दो बेटियां हैं।
तलाक के बाद उसने वैवाहिक वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाई, जहां उसकी मुलाकात अजय दलाल निवासी
गांव आसौदा जिला झज्जर से हुई। महिला के अनुसार, अजय ने खुद को तलाकशुदा बताकर जल्द
शादी करने की बात कही। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और 16 अक्टूबर 2025 को अजय ने उसे
मिलने के लिए बुलाया।
शिकायत में कहा गया है कि मुलाकात के दौरान अजय ने उसे जबरन
पेय पदार्थ पिलाने की कोशिश की और बाद में नशे की दवा दी, जिससे वह बेहोश हो गई। होश
आने पर उसने खुद को बिना कपड़ों के अजय के साथ पाया। महिला का आरोप है कि उसकी मर्जी
के खिलाफ सेक्टर 61 कुंडली स्थित एक आवासीय परिसर में जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए और
धमकी दी गई कि यदि उसने किसी को बताया तो उसे बदनाम कर दिया जाएगा।
महिला के अनुसार उसे सीने में दर्द होने पर अजय उसे हसीजा
अस्पताल एंड ट्रॉमा केंद्र लेकर गया, जहां उसने खुद को उसका पति बताकर भर्ती कराया।
आरोप है कि अस्पताल में भी नशे की हालत में उसके साथ संबंध बनाए गए। महिला का कहना
है कि अजय के पास एक लाइसेंस वाला और एक बिना लाइसेंस का हथियार है और उसने गोली मारने
की धमकी भी दी। अजय की मां और बहन ने भी उसका साथ दिया और उसे डराने-धमकाने की कोशिश
की। पीड़िता ने थाना प्रभारी से सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



