हिमाचली कृषक उत्पादक संगठनों के किसान भी अब बन सकेंगे कृषि-इनपुट विक्रेता
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
नाहन, 01 दिसंबर (हि.स.)।कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर में हिमाचल के कृषक उत्पादक संगठनों के किसानों के लिए 17 नवंबर से आयोजित किया जा रहा 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज 1 दिसंबर को सम्पन्न हो गया जिसमें हिमाचल के कृषक उत्पादक संगठनों के किसान सदस्यों ने भाग लिया और कृषि संबंधित विभिन्न पहलुओं से संबंधित गहन जानकारी प्राप्त की। इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विषयों के कृषि एवं उद्यान विशेषज्ञों और अधिकारियों ने प्रतिभागी किसानों के साथ लगातार 15 दिनों तक गहन चिंतन एवं विचार विमर्श किया और उन्हें कृषि कार्यों में उन्नत आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों, उर्वरक, बीज एवं कृषि रसायनों से संबंधित स्थापित नियमों और निर्देशों के विषय में विस्तृत जानकारी दी
इस तरह का व्यावसायिक दृष्टिकोण आधारित प्रशिक्षण शिविर किसान उत्पादक संगठनों के सदस्य किसानों को रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही हिमाचल के दूरदराज के क्षेत्रों में भी कृषि संबंधी आवश्यक इनपुट्स को और अधिक सुलभ बनाएगा जिससे प्रदेश की आर्थिकी तो मजबूत होगी ही वहीं कृषि से संबंधित आवश्यक जानकारी और अन्य सेवाएं भी किसानों तक आसानी से पहुंच पाएगी क्योंकि उन्हीं के बीच का किसान अब कृषि इनपुट विक्रेता बन कर उन तक यह सभी जानकारियां पहुंचाने के लिए प्रशिक्षित हो चुका है।
इस प्रशिक्षण शिविर में हिमाचल के नौ जिलों कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, शिमला, कुल्लू, सोलन और सिरमौर के 27 कृषक उत्पादक संगठनों के 31 किसानों ने भाग लिया
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



