हरिद्वार, 2 दिसंबर (हि.स.)। हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेला 2027 के तहत प्रस्तावित कार्यों में शामिल रानीपुर रोह नदी सेतु के निर्माण कार्य का आज शुभारंभ हुआ। पुल निर्माण पूरा होने के बाद उपनगरी ज्वालापुर, बीएचईएल, पीएसी, शिवालिक नगर, रोशनाबाद, सिडकुल की बड़ी आबादी आसानी से रोह नदी को पार कर सकेगी
जनपद के लोक निर्माण विभाग ने ज्वालापुर, सुभाष नगर, पीएसी, शिवालिकनगर एवं जिला मुख्यालय को जोड़े वाले मार्ग पर रानीपुर रोह नदी के ऊपर नए पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। पुल के निर्माण पर 9.66 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
मंगलवार को लोनिवि ने सुभाष नगर और शिवालिक नगर के बीच 60 मीटर लंबे स्पान के प्री स्ट्रेस आरसीसी नए पुल का निर्माण काम की शुरुआत की। मौके पर पुल निर्माण में पानी की व्यवस्था के लिए बोरिंग का काम शुरू हो गया है।आगामी एक सप्ताह में लोनिवि. पुल निर्माण के लिए गड्ढों की खुदाई का काम शुरू कर देगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



