धौलपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। शहर के मयूरी विशेष विद्यालय में बुधवार को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस मौके पर दिव्यांगजनों के कल्याण पर मंथन हुआ तथा उत्कृष्ट करने वालों का सम्मान किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एएन सोमनाथ ने कहा कि दियांगजनों का कल्याण एवं संवर्धन सरकार के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी है। हमें दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक सोच एवं नजरिया बनाना होगा। तभी दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोडा जा सकता है। सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग धौलपुर देवेन्द्र सिंह जांगल ने बताया कि सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। लेकिन समाज को भी अपनी महती जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नीतेश गुप्ता अध्यापक दुबाटी धौलपुर और प्रज्ञा शर्मा मयूरी विशेष विद्यालय शिक्षिका को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डा. आरएस गर्ग ने कहा कि दिव्यांगजनों का कल्याण शासन और समाज की साझा जिम्मेदारी हैं। सरकार के साथ-साथ मयूरी विशेष विद्यालय जैसे संस्थान इस क्षेत्र में जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं। विद्यालय निदेशिका श्रीमती मधु गर्ग ने विद्यालय द्वारा दिच्व्यांगजन कल्याण तथा उनके संवर्धन के लिए संचालित की जा रहीं गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में छात्र-छात्राओं के द्वारा देश भक्ति गीतों पर मनमोहक रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया गया। दिव्यांग छात्रों को कार्यक्रम के अन्त में फल व मिठाई बांटी गईं। संचालन भूपेन्द्र पाराशर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य मुक्ति त्यागी, राकेश सिंह, पीयूष पाराशर, ललिता शर्मा, मुकेश रावत, कामिनी, पुष्पेन्द्र सिंह एवं भगवानदास सहित विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप



