धंस गई है सड़क के नीचे की मिट्टी, जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर ग्रामीण
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

मालदह, 12 जून (हि. स.)।
जिले में रतुआ (2) ब्लॉक के श्रीपुर दरगापाड़ा में तालाब में रेलिंग नहीं होने से ढलाई की गई सड़क के नीचे की मिट्टी धंसने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। लोग प्रतिदिन जोखिम उठाकर यात्रा करने को मजबूर हैं। लोग गाड़ी से उस सड़क से जाने में डर रहे हैं। कई लोग अपनी गाड़ी से उतर कर पैदल ही सड़क के उस हिस्से को पार कर जाते हैं।
लोगों का कहना है कि सड़क अब लगभग लटक गई है। कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय लोगों के अनुसार सात वर्ष पूर्व बनी ढलाई की गई सड़क का उपयोग गांव के सौ से अधिक परिवार करते हैं। उस सड़क पर बाइक, साइकिल, टोटो व ट्रैक्टर चलते हैं। लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि अगर गांव की एकमात्र सड़क टूट गई तो क्या होगा। स्थानीय निवासी अरिफुल मियां के अनुसार सड़क की सुरक्षा के लिए तालाब के किनारे रेलिंग लगाकर मिट्टी भरनी होगी। नहीं तो समस्या बढ़ जाएगी।
शिक्षक राकिब खान का दावा है कि इस समस्या से प्रशासन के साथ-साथ इलाके के विधायक को भी बार-बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन कोई भी रेलिंग बनवाने की पहल नहीं कर रहा है।
इस संदर्भ में मालतीपुर विधायक अब्दुर रहीम बख्शी ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। विधायक निधि से रेलिंग बनवाने की व्यवस्था की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय