कुलगाम विधायक तरिगामी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सुनी लोगों की समस्याएं

जम्मू,, 1 अक्टूबर (हि.स.)।

कुलगाम के विधायक मोहम्मद यूसुफ तरिगामी ने आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय प्रतिनिधिमंडलों से उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुना।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लद्दाख के लिए पहले भी कई वादे किए गए थे, लेकिन वहां वर्तमान कर्फ्यू की स्थिति हम सभी के लिए एक सबक है। तरिगामी ने जोर देकर कहा कि हमें अपने खोए हुए अधिकारों, शिकायतों और राज्य बहाली के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री से किसानों को हुए नुकसान का तुरंत आकलन करने और उन्हें उचित मुआवजा सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र में सेब की उपज को सुरक्षित रखने के लिए ठंडा भंडारण सुविधाओं की तत्काल आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।

हाल ही में बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि BPL श्रेणी के लिए दर ₹1800 कर दी गई है, जो अत्यंत अन्यायपूर्ण है। उन्होंने स्मार्ट मीटरों की स्थापना को बिजली संकट का समाधान न बताते हुए इसे आम जनता के लिए अतिरिक्त बोझ और अन्यायपूर्ण कदम बताया।

तरिगामी ने सरकार से अपील की कि जनता पर अन्यायपूर्ण निर्णयों का बोझ डालने की बजाय उनके कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर