बिना एचएसआरपी लगाए ओवरलोड खनन सामग्री ढोते हुए दाे ट्रक सीज
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
फर्रुखाबाद, 6 दिसंबर (हि.स.)। जिले में एआरटीओ-प्रवर्तन,खनन अधिकारी ने संयुक्त रुप से राजेपुर और रामगंगा क्षेत्र में खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो ओवर लोड पकड़े गए, जिन्हें सीज करने की कार्रवाई की गई।
चेकिंग दल में शामिल एआरटीओ-प्रवर्तन शाहजहांपुर सर्वेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि चेकिंग के दौरान बिना एचएसआरपी लगाए खनन सामग्री ढोते हुये दो ओवर लोड ट्रक पकड़े हैं। इन पर परिवहन विभाग ने 2.29 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं, जांच के दौरान पाया गया कि खनन विभाग के पोर्टल पर इनका पंजीकरण नहीं था। इसलिए इन वाहनों की वीटीएस के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी सम्भव नहीं थी।
इस पर खनन विभाग ने 1.40 लाख जुर्माना लगाया है। इसके अतिरिक्त बिना खनन विभाग के रवन्ना के संचालित दो ट्रकों का खनन विभाग ने चालान किया। इन पर 91160 रुपये का जुर्माना लगाया। वाहनों में अंडर लोड खनन सामग्री ले जायी जा रही थी।------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



