पालघर जिले में पीएनजी का रिसाव होने से मची खलबली

मुंबई, 28 नवंबर (हि.स.)। पालघर जिले में स्थित बोईसर तारापुर एमआईडीसी के जे जोन में सड़क के किनारे गुरुवार को दोपहर अचानक पीएनजी (पाइपलाइन्ड नेचुरल गैस) का रिसाव होने से क्षेत्र में खलबली मच गई है। इसकी सूचना मिलते ही गुजरात गैस कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गैस रिसाव रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

पालघर जिले के फायर ब्रिगेड के अधिकारी वैभव तांडेल ने बताया कि तारापुर एमआईडीसी में 184 प्लॉट कंपनी के सामने गुरुवार को दोपहर में जेसीबी से सड़क पर खुदाई का काम हो रहा था। उसी समय जेसीबी से गुजरात गैस कंपनी की पाइपलाइन टूट गई। इससे पीएनजी का रिसाव होने लगा। इसके बाद क्षेत्र के नागरिकों में खलबली मच गई। इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को मिलते ही तत्काल गुजरात गैस कंपनी को बुलाया गया। गुजरात गैस कंपनी के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम ने गैस रिसाव रोकने का प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर