बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन 3 दिसंबर को

हिन्दू रक्षा समिति के तत्वावधान में होगा विशाल प्रदर्शन

झांसी, 2 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं के खिलाफ अत्याचार एवं अमानवीय व्यवहार के विरुद्ध बांग्लादेशी हिंदू रक्षा समिति झांसी के तत्वावधान में गंभीर चिंता व्यक्त की गई। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे अमानवीय व्यवहार और धार्मिक उत्पीड़न के खिलाफ समिति ने कड़ी निंदा की।

समिति ने एकमत से हिन्दुओं का आह्वान किया और हिन्दू नरसंहार एवं बहन-बेटियों के साथ सार्वजनिक रुप से विधर्मियों द्वारा किये जा रहे दुष्कृत्यों की निंदा की। बताया कि सम्पूर्ण हिन्दू समाज को एकजुट हो बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन में 3 दिसंबर, 2024 को झांसी में एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस धरने के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और भारतीय सरकार का ध्यान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे उत्पीडन की ओर आकर्षित करना चाहते हैं।

समिति ने मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश सरकार तुरंत हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोके, बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए कडे कानून प्रावधानित करे तथा निर्दोष गिरफ्तार किये गए हिन्दूओं को तत्काल प्रभाव से मुक्त कर विगत दिनों में हुई सैकड़ों घटनाओं से तबाह परिवारों को पुर्नस्थापित कर उनकी धार्मिक स्वतंत्रता पर हो रहे हमलों को रोका जाना सुनिश्चित करें।

भारत सरकार कड़े कदम उठाए और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर ध्यान दे तथा हस्तक्षेप करे। भारतीय सरकार बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं को सुरक्षित भारत लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए तथा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार जैसे संगठन जो कुम्भकरणीय निद्रा में सो रहे हैं, को झझकोरना भी आवश्यक है। सैकड़ों हत्याओं, बलात्कारों तथा आगजनी की घटनाओं को आंख मूंद कर विश्व समुदाय देख रहा है। हिन्दुओं की सहनशीलता की परीक्षा कब तक ली जायेगी। इस मौन विश्व समुदाय को जगाने के लिए अब समिति ने स्वयं वीणा उठाया है। यदि अब भी हम नहीं जागे और इसी तरह जाति, पंथ, मत, सम्प्रदाय में बंटते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब आताताई हमारे घर में घुसकर हमें भी अपनी क्रूरता का निशाना बना लेंगे। अनुरोध किया गया कि समिति द्वारा किये गये आह्वाहन पर 3 दिसम्बर 2024, दिन मंगलवार, समय दोपहर 3 बजे स्थान सरस्वती इंडस्ट्रीयल इण्टर कॉलेज (जीवनशाह तिराहा) झांसी में एकत्र होकर इलाइट चौराहा होते हुए जेल चौराहा से कलेक्ट्रेट पहुंचकर विशाल धरना प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और एकजुटता व्यक्त करें।

इस अवसर पर बांग्लादेशी हिंदू रक्षा समिति के समस्त पदाधिकारियों में नरेन्द्र गुप्ता (ददू), कुमार वैभव तिवारी, विनोद अग्रवाल, भागीरथ सिंह, बृजेश मिश्र, डॉ. संतोष कुमार राय, संजय राष्ट्रवादी, पूनम बुधरानी, डॉ.मोनिका गोस्वामी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर