सोनीपत में महिला व पुरूष ने की आत्महत्या

सोनीपत, 4 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत

के बैयापुर गांव में परिवारिक विवाद के कारण फंदा लगा लिया तो खरखौदा शहर की महावीर

कालोनी में एक महिला ने जीवन से दु:खी होकर आत्महत्या कर ली। दोनों मामलों में पुलिस

ने शवों का कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव

बैंयापुर निवासी मीना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को दोपहर बाद वे अपने

घर पर थी,तभी उसका पति सुरेंद्र कमरे से उठकर बाहर गया। कुछ देर बाद वह अपने बेटे

के साथ कमरे से बाहर निकली ताे देखा कि उसके पति ने भैंसों के बरामदे के बाहर लोहे

के कुंदे मे रस्सी डालकर फंदा लगा रखा है। उन्होंने तुरंत रस्सी खोली और पति सुरेंद्र

को नीचे उतार कर सोनीपत के सिविल अस्पताल में पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने उसको मृत बता

दिया।

मीना

ने बताया कि कई दिन से हमारे खेत में लगे ट्यूबवेल के बंटवारे को लेकर उनका जेठ नरेन्द्र

के साथ विवाद चल रहा था। उसके बेटे नवीन व प्रवीण व उसकी पत्नी शांति ने उसके पति को

परेशान कर रखा था। उसके पति ने उसे बताया था कि भाई व उनके परिवार से वह काफी तंग है।

उसके पति ने जेठ व उसके बच्चों के कारण फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

इससे पहले भी कहासुनी हुई थी और उसने पुलिस को शिकायत दी थी।

सोनीपत

थाना सदर के एसआई हरिप्रकाश के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि बैंयापुर

गांव के सुरेंद्र ने आत्महत्या कर ली है। वे अस्पताल में पहुंचे तो वहां पर सुरेंद्र

का शव मिला, लेकिन उसके परिजन घर चले गए थे। वह मृतक सुरेंद्र के घर गया तो वहां पर

उसकी पत्नी मीना की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

खरखौदा

शहर की महावीर कालोनी में रह रही एक महिला ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर जान

दे दी। मृतक महिला पूजा गांव दौड़ाई, जिला संभल, उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और हाल

समय में शहर की महावीर कालोनी में रह रही थी। कुछ समय पहले पूजा का पति दिनेश व बेटा

उसे छोड़कर कहीं पर चले गए थे, जिसके बाद से वह वापस नहीं आए, इससे महिला आहत थी। इसी

के चलते उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के

लिए सिविल अस्पताल सोनीपत भिजवा दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर