गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ की पहली महिला बटालियन के गठन को मंजूरी दी

नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में पहली महिला बटालियन के गठन को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस कदम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और राष्ट्रीय सुरक्षा में उनकी भूमिका को बढ़ाना है।

सीआईएसएफ ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में राष्ट्र की सेवा करने की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए सीआईएसएफ एक पसंदीदा विकल्प रहा है, जो वर्तमान में बल का 7 प्रतिशत से अधिक है। एक महिला बटालियन के जुड़ने से देश भर में और अधिक महत्वाकांक्षी युवा महिलाओं को सीआईएसएफ में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यह सीआईएसएफ में महिलाओं को एक नई पहचान देगा।

सीआईएसएफ मुख्यालय ने नई बटालियन के मुख्यालय के लिए प्रारंभिक भर्ती, प्रशिक्षण और स्थान के चयन की तैयारी शुरू कर दी है। प्रशिक्षण विशेष रूप से एक उत्कृष्ट बटालियन बनाने के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है, जो वीआईपी सुरक्षा, हवाई अड्डों और दिल्ली मेट्रो रेल की सुरक्षा में कमांडों के रूप में विविध भूमिका निभाने में सक्षम हो।

53वें सीआईएसएफ दिवस समारोह के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश के अनुसरण में बल में सभी महिला बटालियनों के निर्माण का प्रस्ताव शुरू किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर