राजस्थान विधानसभा उपचुनावों: सुबह नाै बजे तक 10.51 प्रतिशत मतदान, मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें
- Admin Admin
- Nov 13, 2024
जयपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान की सात विधानसभा उपचुनाव सीटों पर सुबह नाै बजे तक करीब 10.51 फीसदी वोटिंग हुई है। दौसा में सबसे अधिक वोटिंग हुई है। सलूंबर, चौरासी, झुंझुनूं, खींवसर, रामगढ़, दौसा और देवली-उनियारा में उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग के लिए वोटर्स में खासा उत्साह है। अधिकतर पोलिंग बूथ पर पुरुषों के साथ महिला वोटर्स की भी अच्छी संख्या नजर आ रही है। वोटर्स को फील गुड महसूस कराने के लिए बूथों को आकर्षक तरीकों से सजाया गया है।
राजस्थान में सात सीटों पर हो उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। उपचुनाव में सातों सीटों पर 69 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। उपचुनाव में 19 लाख से ज्यादा मतदाता हैं, जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा आरएलपी, बीएपी के दिग्गज नेताओं की साख भी दांव पर लगी हुई है। सुबह 9 बजे तक चौरासी में 10.54 प्रतिशत, रामगढ़ में 14.64, खींवसर में 10.62, दौसा में 8.72, सलूंबर में 10.66, झुंझुनूं में 9.88 प्रतिशत मतदान हुआ।
खींवसर विधानसभा क्षेत्र में कुचेरा नगरपालिका बूथ पर तैनात जवान को हार्टअटैक आ गया। लोग तुरंत जवान को लेकर अस्पताल पहुंचे। चौरासी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा ने बूथ 128 सादडीया में मतदान किया। देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने वोटिंग के बीच शिवालय पहुंचकर धोक लगाई। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के केंद्रों पर पहुंचने की कोशिश करूंगा। कार्यकर्ता दमखम के साथ पोलिंग बूथ पर जुटे रहे। दौसा विधानसभा सीट के लवाण में मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मी सूने बैठे हैं। सुबह से कई बूथों पर एक भी वोट नहीं डाला गया है। कई जगह सर्दी का असर भी दिखने को मिल रहा है। देवली-उनियारा से कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीना ने मतदान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अगर जीत जाता हूं तो सभी को काम के द्वारा संतुष्ट करने की कोशिश करूंगा। देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर 183 व 234 मतदान केंद्रों पर पर रमजानगंज और समरावता गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। दौसा सांसद मुरारीलाल मीना ने बूथ संख्या 107 पर पत्नी व बेटी के साथ मतदान किया। सर्वसमाज के सहयोग से दौसा विधानसभा जीतने का दावा भी किया।
उपचुनावों में मिली हार-जीत नेताओं के कद में अहम भूमिका अदा कर सकती है। उपचुनाव में मतदान को लेकर देर रात तक भाजपा-कांग्रेस, आरएलपी और बीपी के दिग्गज रणनीति बनाने में व्यस्त रहे। इससे पहले मंगलवार को चुनाव लड़ रहे दलों के प्रत्याशी सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ घर-घर जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट देने की अपील करते हुए नजर आए। उपचुनाव के नतीजे 23 नवम्बर को आएंगे। विधानसभा उपचुनाव में पांच सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है। झुंझुनूं, देवली-उनियारा, सलूम्बर, खींवसर और चौरासी में त्रिकोणीय मुकाबले ने चुनाव रोचक बना दिया है, जबकि रामगढ़ और दौसा में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। झुंझनूं में निर्दलीय और देवली- उनियारा में कांग्रेस के बागी ने मुकाबले को रोचक बनाया हुआ है। खींवसर में आरएलपी और चौरासी, सलूम्बर में भाजपा-कांग्रेस का बीएपी से मुकाबला है।
शुरुआती दौर में केवल चौरासी विधानसभा सीट के एक बूथ पर 15 मिनट के लिए मतदान रुका। ईवीएम सही होने के बाद वोटिंग फिर से शुरू हो गई। बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि भाजपा ने उपचुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। क्षेत्र में रात के समय जमकर शराब बांटी गई है।
खींवसर विधानसभा के अधिकतर बूथों पर सुबह से ही वोटर्स की लाइनें लगी हुई हैं। झुंझुनूं में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने शहर के वार्ड नंबर 57 में जागिड़ मंगल भवन में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि वंशवाद समाप्त होगा, भाजपा की जीत होगी। डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा क्षेत्र के भंडारा भादर बूथ संख्या 105 पर ईवीएम में तकनीकी खराबी सामने आई। मतदान शुरू होते ही ईवीएम खराब हो गई। जिस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना दी गई। ईवीएम की तकनीकी खराबी को ठीक कर मतदान शुरू हुआ। तकनीकी खराबी से 15 मिनट तक वोटिंग रुकी। खींवसर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने अपने गांव पालड़ी व्यासा के बूथ नंबर 149 पर मतदान किया। झुंझुनूं सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अमित ओला, ब भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भांबू और निर्दलीय राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इस सीट पर कांटे की टक्कर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित