निगम क्षेत्र में अब तक बने 1094 रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

धमतरी, 18 जनवरी (हि.स.)। जल संरक्षण को लेकर निगम क्षेत्र में सालों से लगातार प्रयास किए जाने के फलस्वरूप एक हजार से अधिक घरों में यह सिस्टम बन चुका है, हालांकि जिस तादाद में निगम क्षेत्र में भवन बन रहे हैं, उसकी तुलना में यह कम है, फिर भी अब लोग इसकी अहमियत समझने लगे हैं।

जानकारी के अनुसार नगरपालिक निगम धमतरी ने वर्ष 2011 से वर्ष 2023-2024 तक रेनवाटर हार्वेस्टिंग के 1094 सिस्टम स्थापित किए हैं, जिनमें से 15 शासकीय भवनों में ये प्रणालियां लागू हो चुकी हैं और शासन के पोर्टल पर अपलोड की गई हैं। वहीं वर्ष 2024-25 के लिए अनुमानित लक्ष्य 216 भवनों का है, जिनमें से सात भवनों में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 32 भवनों में यह प्रक्रिया प्रगति पर है। रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से न केवल वर्षा जल का संरक्षण किया जाता है, बल्कि गिरते भूजल स्तर में भी वृध्दि होती है, जिससे आसपास के नलकूप, पानी के स्त्रोत इत्यादि में जल स्तर बढ़ता है। इसके साथ ही जल आपूर्ति के लिए आमतौर पर ऊर्जा का उपयोग किया जाता है, जैसे कि पंपिंग और शुद्धिकरण प्रक्रियाएं। रेनवाटर हार्वेस्टिंग से न केवल जल संकट का समाधान होता है, बल्कि यह पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी लाभदायक है। रेनवाटर हार्वेस्टिंग जल संचयन का एक महत्वपूर्ण उपाय है, जो जल संकट को हल करने में अहम भूमिका निभाता है।

मालूम हो कि जिले में जल संरक्षण की दिशा में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत जिले में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न भवनों में जल संरक्षण के लिए रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किया गया है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लेकर ये है नियम: वर्ष 2007 से भवन निर्माण की अनुमति के साथ रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य किया गया है। इसमें तीन साल के लिए उनसे सिस्टम लगवाने की शर्त पर अमानत राशि जमा करवाई जाती है। सिस्टम नहीं लगाने पर नगर निगम राशि जब्त कर लेता है। खुद भवन पर सिस्टम लगवाता है। अतिरिक्त खर्च भी भवन मालिक से लिया जाता है।

निगम आयुक्त प्र‍िया गोयल ने शन‍िवार को जानकारी देते हुए बताया कि जल संरक्षण को लेकर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाना अनिवार्य है। जिन भवन मालिकों ने भवन निर्माण की शर्त को पूरा नहीं किया है, उन्हें सिस्टम बनाने कहा गया है। जल संरक्षण को लेकर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाना अनिवार्य है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर