चंडीगढ़। 12वीं राष्ट्रीय गदा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन 11और 12 जनवरी को स्पोर्ट्स कंपलेक्स सेक्टर 43 चंडीगढ़ मे किया गया। इस प्रतियोगिता में चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश व समेत अनेक राज्यों के खिलाड़ीयों और प्रशिक्षकों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के साथ ही गदा स्पोर्ट्स का रेफरी ट्रेनिंग सेमिनार भी आयोजित किया गया जिसमें गदा स्पोर्ट्स के संस्थापक ग्रैंड मास्टर चित्रेन्दर कुमार और टैक्निकल डायरेक्टर मास्टर प्रमोद कटारिया ने रैफरीशिप की ट्रेनिंग दी। इस प्रतियोगिता का आयोजन गदा स्पोर्ट्स एसोसिएशन चंडीगढ़ के द्वारा किया गया जो कि गदा स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया के साथ संलग्न है। इस प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरिमनी 11 तारीख को आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि माननीय रविंद्र तलवार ने गदा स्पोर्ट्स एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष राकेश शर्मा और उपाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरजीत खेड़ा, एडवोकेट राजेंद्र मकवाना, केपी गहलोत व एनआरआई सुदर्शन गर्ग जी की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और एसोसिएशन को चंडीगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता मिलने पर बधाई दी।
चंडीगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव राहुल तलवार विशेष रूप से आमंत्रित रहे और उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने आए हैं सभी खिलाड़ियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
इस प्रतियोगिता में गदा स्पोर्ट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मिलिंद लक्ष्मीकांत पाटिल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए विशेष रूप से उपस्थित हुए।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय अरुण सूद जी ने प्रतियोगिता में भाग लेने आए विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों को मेडल देकर उनका हौसला बढ़ाया और आए हुए प्रशिक्षकों को समृद्धि चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर अरुण सूद ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए यह आश्वासन दिया की गदा स्पोर्ट्स को मान्यता दिलवाने के लिए वह खेल मंत्रालय, भारत सरकार से जरूर बात करेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली गदा स्पोर्ट्स एसोसिएशन चंडीगढ़ के महासचिव ग्रैंड मास्टर चित्रेन्दर कुमार और कोषाध्यक्ष सुरजीत खेड़ा की मौजूदगी में एडवोकेट राजेंद्र मकवाना और के पी गहलोत जी ने अरुण सूद जी को प्रतियोगिता में आकर सभी का हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया और उन्हें समृद्धि चिन्ह भेद किया।