
गाजियाबाद, 10 मार्च (हि.स.)। थाना लिंकरोड पुलिस और सर्विलांस टीम ने सोमवार को एक कम्पनी मालिक को मनगढ़ंत कहानी बनाकर 14.50 लाख रुपये हड़पने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
एसीपी श्वेता कुमारी यादव ने बताया कि साहिबाबाद में रहने वाले योगेश सिंघल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। उनकी मेरी मारमो स्टोन मार्बल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से साइट फोर औद्योगिक क्षेत्र में एक कम्पनी है। हरियाणा का रहने वाला मनीष उनकी कंपनी और बैंक से जुड़े कामों को देखता है।
उन्होंने 09 मार्च को कंपनी के 14.50 लाख रुपये देकर मनीष को प्रीत विहार, दिल्ली अपने घर भेजा था। घर न पहुंचकर मनीष 14.50 लाख रुपये लेकर हड़पने की नीयत से फरार हो गया था। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। सोमवार को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मनीष को दिल्ली-गाजियाबाद सनशाइन बार्डर के पास मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ पर मनीष ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव में दूध की डेयरी चलाता है। उस पर 08 लाख रुपये का कर्जा हो गया था, जिसे चुकाने के लिये सात-आठ माह से प्रयास कर रहा था, लेकिन रुपये का इंतजाम नहीं हो पा रहा था। मालिक योगेश ने जब उसे 14.50 लाख रुपये दिए तो लालच आ गया। उसने पैसे हड़पने कि नीयत से मालिक को झूठी मनगढ़ंत कहानी बनाकर अपना मोबाइल फोन बन्द करके रास्ते में फेक दिया। मालिक को गुमराह करने के लिये वह दिल्ली गाजियाबाद सनशाइन बार्डर के आस पास घूम रहा था, तभी पकड़ लिया गया। पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली