सोनीपत में 15वीं राष्ट्रीय तांगसूडो प्रतियोगिता में अव्वल रही हरियाणा की टीम
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
-हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, जम्मू
कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मेघालय, उड़ीसा की टीमें शामिल
-300 खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की,
डिजिटल सेंसर से रहे अपडेट
सोनीपत, 4 फ़रवरी (हि.स.)। एसएम हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नेशनल तांगसूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता
प्राप्त स्पोर्ट्स तांगसूडो संघ हरियाणा के तत्वाधान में साेमवार काे 15वीं राष्ट्रीय तांगसूडो
प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया। इसमें प्रतियोगिता में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब,
जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मेघालय, उड़ीसा की टीम के खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता
की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरियाणा व द्वितीय स्थान पर जम्मू एंड कश्मीर की टीम
रही।
प्रतियोगिता
के शुभारंभ पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा के कुलपति अशोक कुमार पूर्व डीजीपी
ने दूर-दूर से आए खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दी और उन्होंने विश्वास दिलाया
कि स्पोर्ट्स तांगसूडो को ओलिंपिक तक पहुंचने में हर संभव मदद की जाएगी। स्पोर्ट्स
तांगसूडो के फाउंडर एवं नेशनल तांगसूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ग्रैंडमास्टर
मनोज जांगड़ा ने बताया कि यह खेल भारतीय संस्कृति से जुड़ी एक मॉडर्न मार्शल आर्ट शैली
है। जिसमें भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए विश्व की सबसे पुरानी भाषा संस्कृत
को अपनाकर भारतीय इतिहास में एक बड़ा आयाम स्थापित किया है। स्पोर्ट्स तांगसूडो को
भारत सरकार के ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के तहत बौद्धिक संपदा भारत ट्रेडमार्क रजिस्ट्री
द्वारा पंजीकृत किया गया है। यह आधुनिक मार्शल आर्ट है जो विभिन्न शैलियों के तत्वों
को जोड़ती है। उन्होंने प्रतियोगिता में हमने खेल को डिजिटल अपडेट करते हुए पहली बार
सेंसर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। जिससे प्रतियोगिता में निर्णय को लेकर कोई
भ्रांति नहीं रहेगी और खिलाड़ियों द्वारा अर्जित किए गए अंकों को सीधा डिस्प्ले बोर्ड
पर भी देखा जा सकता है।
एसआरएम
यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रदीप पालीवाल ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया
और जल्द ही स्पोर्ट्स तांगसूडो को यूनिवर्सिटी स्तर पर भी पहुंचने के लिए आश्वासन दिया।
प्रतियोगिता में दिल्ली तांगसूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अजय वत्स ने कहा कि जल्द ही
दिल्ली में भी एक बड़े आयोजन किया जाएगा। ग्रैंडमास्टर मनोज जांगड़ा ने प्रतियोगिता
में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए डाबर इंडिया लिमिटेड, परफ्यूम पॉइंट, रेडियो नोएडा
107.4 एफएम, द स्पोर्ट्स ग्रेल का तहे दिल से धन्यवाद किया।
स्पोर्ट्स
तांगसूडो संघ हरियाणा की महासचिव पूनम ने बताया कि स्कूल की प्राचार्या नताशा छाबड़ा
का बहुत बड़ा योगदान रहा है। प्रतियोगिता को कामयाब करने के लिए खिलाड़ियों के लिए
डाबर कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स भेजें तथा परफ्यूम पॉइंट ने अपने कुछ प्रोडक्ट देकर
खिलाड़ियों, निर्णायक व अतिथिगणों का मान सम्मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में मोहम्मद याकूब,
रूपल मान, अंशु, सनी चौधरी, पिंकी देवी, सावन, रितिक, मनोज देशवाल, संदीप राठी, आदित्य,
अमन, ऋतिक झा, सुरेंद्र कौशिक आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना