कड़ी सुरक्षा के बीच नवादा के चार प्रखंडों के 187 मतदान केंद्र पर मतदान शुरू
- Admin Admin
- Nov 26, 2024
नवादा, 26 नवंबर (हि.स.)।कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को नवादा जिले के चार प्रखंडों के 187 मतदान केंद्रों पर पैक्स चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों के तैनाती की गई है। नवादा के अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद व रजौली के अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष ने उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के अकौना, बांधी, राजौली के हरदिया मतदान केंद्र का निरीक्षण कर चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष बताया। अपर समाहर्ता ने बताया कि इन इलाकों में भी सुरक्षा के लिए प्रबंध किए गए है।
नवादा के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचित पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि नवादा जिले में प्रथम फेज पैक्स चुनाव के लिए मतदान शुरू कराया गया है कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। अब तक 40% मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है ।उन्होंने कहा कि रजौली अनुमंडल के गोविंदपुर, सिरदला, मेसकौर, रजौली तथा कौवाकोल प्रखंड क्षेत्र में मतदान कराया जा रहा है ।मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। साथही सेक्टर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है ।उग्रवाद प्रभावित इलाकों में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं ।जहां वरीय अधिकारियों की देखकर चुनाव कराया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन