कोकराझार (असम), 30 दिसम्बर (हि.स.)। पर्वतझोरा के बगरीबाड़ी स्थित ऐतिहासिक 25 हाथ काली मूर्ति के मंदिर में आज एक अप्रिय घटना घटी। मंदिर के अंदर किसी शरारती तत्व द्वारा आपत्तिजनक मांस रखने की घटना से पूरे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना से जुड़े दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए स्थानीय लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-17 के बगरीबाड़ी क्षेत्र में जाम लगा दिया।
सूचना मिलते ही पर्वतझोरा महकमा अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने जाम को समाप्त किया। मामले की जांच करते हुए प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने स्निफर डॉग के साथ व्यापक अभियान शुरू किया। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। अंतिम समाचार मिलने तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा