34 कंपनियों ने डीक्रस्ट विवि के 280 विद्यार्थियाें काे दी नाैकरी

सोनीपत, 3 जनवरी (हि.स.)।

दीनबंधु

छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में वर्ष 2024 में 34 कंपनियों

ने 280 विद्यार्थियों का चयन किया। चयनित विद्यार्थियों को 9 लाख रुपए तक का वार्षिक

पैकेज मिलेगा। कुलपति प्रो.श्री प्रकाश सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं

देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कुलपति

प्रो.श्री प्रकाश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का सदैव प्रयास रहता है कि पढाई के

दौरान ही अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार मिले, ताकि वे परिवार, समाज, प्रदेश

व राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने में अपना अहम योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय

के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल द्वारा समय समय पर कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाता

है। कैंपस प्लेसमेंट के दौरान 34 कंपनियों में 280 विद्यार्थियों का चयन हुआ। 2024

में पास आऊट 111 विद्यार्थियों का चयन हुआ। जबकि 2025 में पास आउट होने वाले 169 विद्यार्थियों

का चयन हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों

की कैंपस प्लेसमेंट हो जाए। चयनित विद्यार्थियों को अधिकतम 9 लाख रुपए तक का वार्षिक

पैकेज मिलेगा, जबकि वर्ष 2024 का मैडेन सीटीसी 4.9 लाख रुपए रहा। उन्होंने कहा कि किसी

भी शिक्षण संस्थान के ब्रांड एंबेसडर, वहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी होते

हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर