- असम के मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
गुवाहाटी, 27 जून (हि.स.)। भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा “इम्पावरिंग द नार्थ ईस्ट थ्रू सस्टेनेबल माइनिंग” विषय पर द्वितीय उत्तर पूर्व खनन मंत्रियों का सम्मेलन आज से गुवाहाटी स्थित माईफेयर स्प्रिंग वैली रिसोर्ट में आयोजित किया जा रहा है। यह दो दिवसीय कार्यक्रम 27 और 28 जून को आयोजित होगा।
सम्मेलन में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर पूर्वोत्तर भारत के खनन क्षेत्र को सतत विकास के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



