सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

नदिया, 15 अप्रैल (हि. स.)। बंगला नव वर्ष के दिन नदिया जिले में कृष्णानगर-मजदिया मार्ग पर भीमपुर थाना अंतर्गत कुलगाछी इलाके में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एक यात्री बस और इंजन वैन में आमने-सामने टक्कर हो गई। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुलगाछी के झाओताला इलाके में सड़क पर यात्रियों से भरी एक बस माजदिया से कृष्णानगर की ओर जा रही थी। एक इंजन वैन विपरीत दिशा से यात्रियों को लेकर आ रही थी। वैन में ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे। बस और वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर की रफ्तार इतनी तीव्र थी कि इंजन वैन के चालक और यात्री उछलकर दूर जा गिरे। टक्कर के कारण बस सड़क के किनारे रुक गई। बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। खबर मिलते ही भीमपुर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो को बचाकर शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने एक अन्य व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। दूसरे व्यक्ति की शारीरिक स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। वहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर