किश्तवाड़ आपदा में सांबा के 3 लोग भी लापता
- Admin Admin
- Aug 16, 2025
सांबा, 16 अगस्त (हि.स.)। किश्तवाड़ के चशोती में मिचेल माता की यात्रा के दौरान बादल फटने से जिला सांबा के सरायं गांव के तीन लोग अभी तक लापता हैं और उनकी कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है।
जानकारी के अनुसार सरायं गांव के रहने वाले सुरेश कुमार अपने परिवार के साथ मचेल माता की यात्रा पर गए थे और चाशोती में बादल फटने की घटना के दौरान मौजूद थे और इस दौरान उनकी पत्नी पूनम कुमारी और 2 बेटियां राधिका और अनामिका तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
वहीं पिता और पुत्र सुरक्षित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



