तीन तलाक देकर व मारपीट कर घर से निकालने के आरोप में पांच पर मुकदमा
- Admin Admin
- Oct 24, 2024
मुरादाबाद, 24 अक्टूबर (हि.स.)। थाना भोजपुर क्षेत्र निवासी इरशाद ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी बेटी के सुसराल वाले उसकी बेटी का निकाह के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न कर रहे हैं। दस दिन पूर्व उसके पति ने तीन तलाक देकर व मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले में थाना पुलिस ने आरोपित पति, सास-ससुर समेत पांच के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।
इरशाद ने थाना भोजपुर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री तमन्ना सिद्दीकी का निकाह 4 वर्ष पूर्व भोजपुर क्षेत्र के गांव बीवी मुस्तापुर में दाऊद के साथ किया था। शादी के समय उसने अपनी क्षमता के के अनुसार दान दहेज भी दिया था। इरशाद ने आरोप लगाया कि निकाह के बाद से ही पुत्री को उसका पति व अन्य ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। दस दिन पूर्व उसके पति ने तीन तलाक देकर व मारपीट कर घर से निकाल दिया।
थाना भोजपुर के प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने बताया कि शिकायतकर्ता इरशाद की तहरीर के आधार तम्मन्ना के पति दाऊद, ससुर इकबाल, सास मैसर जहां, ननद जन्नत व देवर चांद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल