Chandigarh News: 61 कैवेलरी और इंडियन नेवी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश
- Vinod Kumar
- Dec 05, 2024
चंडीगढ़, खुड्डा लाहौरा स्थित चंडीगढ़ पोलो कल्ब में इंडियन पोलो ऐसोसियेशन (आईपीए) द्वारा आयोजित किये जा रहे महाराजा रणजीत सिंह नैश्नल पोलो टूर्नामेंट के चैथे दिन डिफेंस फोर्सिस का दबादब रहा। जहां एक ओर 61 कैवेलरी ने सेमीफाइनल दौर में प्रवेश किया वहीं दूसरी ओर इंडियन नेवी ने भी अंतिम चार में जगह बनाई।
दिन के पहले मैच में भारतीय सेना की एकमात्र घुड़सवार रेजीमेंट 61 कैवेलरी ने हैदराबाद पोलो एंड राइडिंग क्लब (एचपीआरसी) के खिलाफ पसीना बहा 8-4.5 के साथ मुकाबला अपने नाम किया। पहले चक्कर (राउंड) में 2-2.5 के साथ मुकाबला लगभग बराबरी पर रहा जिसमें विजेता टीम के लिये कैप्टन अनमोल वडैच ने दोनो शुरुआती गोल दागे। मेजर अनंत राजपुरोहित ने लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान के साथ उम्दा तालमेल दिखाते हुये दूसरे राउंड में चार बेहतरीन गोल कर दूसरे राउंड के बाद 7-4.5 के साथ अपनी स्थिति मजबूत की। इस राउंड में सलीम आजमी ने एचपीआरसी के लिये दो गोल किये। मैच के अंतिम राउंड में कैप्टन वडैच ने मैच का अंतिम गोल कर 8-4.5 के साथ अपने नाम किया।
दिन के दूसरे मैच में इंडियन नेवी ने चंडीगढ़ पोलो कल्ब (सीपीसी) को 12-8.5 से हराया। चंडीगढ़ 3.5 गोल की बढ़त का लाभ नहीं उठा पाई और पहला राउंड 5-3.5 की स्कोरलाईन के साथ इंडियन नेवी के हक में रही। इसमें पांचों गोल ध्रुव पाल गोदारा ने किये। दूसरे राउंड में भी इंडियन नेवी ने गोल पोस्ट पर छह निशाने साधे जिसमें कैप्टन एपी सिंह और सीपीओ शिवम ने दो - दो गोल किये। 11-3.5 की एकतरफा स्कोरलाईन को सीपीसी ने तीसरे राउंड में दिलप्रीत सिंह सिद्धू ने हैट्रिक कर सुधारा। इस राउंड में सीपीसी द्वारा दागे गए पांच गोल मेजबान की हार को टाल नहीं सकी जिससे मैच 12-8.5 पर छूटा।
इससे पूर्व यंग राईडर्स कप में पंचकुला ने चारमीनार (हैदराबाद) को 7-1 से हराया। विजेता टीम के लिये प्रभाकर ने चार गोल किए शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंडियन नेवी और आर्मी सर्विस कोर के बीच खेला जायेगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में 61 कैवेलरी और राजस्थान पोलो क्लब (आरपीसी) आमने सामने होगी।