छुट्टी के विवाद में सहकर्मियों पर चाकू से हमला, आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
कोलकाता, 06 फ़रवरी (हि.स.)। न्यूटाउन के सरकारी कारीगरी भवन इलाके में छुट्टी के विवाद को लेकर असित सरकार नाम के एक सरकारी कर्मचारी ने कथित तौर पर अपने चार सहकर्मियों पर चाकू से हमला किया। इस हमले में जयदेव चक्रवर्ती, शेख सतबुल, शांतनु साहा और सार्थ लेट घायल हुए जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
असित सरकार, जो कारीगरी भवन में काम करते हैं और सोदपुर के घोला के रहने वाले हैं। गुरुवार अपराह्न असित के साथ छुट्टियों को लेकर उनके सहकर्मियों से विवाद हुआ। इसके बाद उन्होंने हमला कर दिया। घटना के बाद, उन्हें रक्तरंजित चाकू लेकर सड़क पर घूमते देखा गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
विधाननगर कमिश्नरेट के टेक्नो सिटी थाने की पुलिस ने असित सरकार को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इस घटना का समय भी महत्वपूर्ण है क्योंकि न्यूटाउन में विश्व बंगाल बिजनेस सम्मेलन चल रहा है और विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर कारगरी भवन के निकट ही स्थित है, जिसने इस घटना को और भी अधिक चर्चा में ला दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय