फिरौती के लिए किया था युवक का अपहरण, पुलिस ने 24 घंटे में अपहृत को किया सकुशल बरामद

हरिद्वार, 9 फरवरी (हि.स.)। फिरौती के लिए युवक का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया है। जबकि आरोपित और उसके साथियों की पुलिस तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक जनपद में थाना मंगलौर निवासी शेर अली पुत्र लियाकत निवासी मगलौर का अपहरण कर लिया गया था। आरोपित ने शेर अली को छोड़ने की एवज में पांच लाख रुपये की डिमांड की थी। पीड़ित के भाई की नामजद तहरीर पर जावेद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया।

मंगलौर कोतवाली पुलिस व सीआईयू हरिद्वार व रुड़की की संयुक्त टीमों ने अलग-अलग संभावित स्थानों पर रवाना होकर मार्ग में पड़ने वाले सैकडों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। प्रयासाें के फलस्वरूप व मुखबिर की सूचना पर अपहृत शेर अली की बाइक लोकेशन व एक संदिग्ध बाइक की लोकेशन के आधार पर अपहृत शेर अली उम्र 40 वर्ष पुत्र लियाकत निवासी ग्राम घोसीपुरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार को सहारनपुर क्षेत्र से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया।

अपहृता को आवश्यक कार्यवाही के बाद उसके परिजनाें के सुपुर्द कर दिया गया। नामजद आरोपित व प्रकाश में उसके साथी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित स्थानो पर दबिश दे रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर