हरिद्वार, 19 नवंबर (हि.स.)। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस ने हरिद्वार में जगह-जगह छापेमारी कर 04 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।
लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में कल्लू पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम ढाढेकी, थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, सुखपाल पुत्र अतर सिह ग्राम भोगपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, जुगेन्द्र पुत्र रामपाल निवासी इस्माईलपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार तथा चमन पुत्र तुंगल सिंह निवासी लक्सर जनपद हरिद्वार शामिल हैं।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला