थुलथुली मुठभेड़ में घायल नक्सलियाें का समुचित इलाज करायेगी पुलिस , काेई नुकसान नहीं पहुंचाएगी : गाैरव रॉय

दंतेवाड़ा, 13 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर हुए अब तक के सबसे बड़े थुलथुली मुठभेड़ के बाद भले ही पुलिस ने 31 शवों को बरामद किया है, लेकिन सूत्रों का दावा है, इसमें और भी नक्सली मारे गये हैं। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि 4 अक्टूबर काे थुलथुली मुठभेड़ में पांच और नक्सली मारे गए हैं। इनमें से तीन नक्सलियों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं दो नक्सलियों का शव अभी तक नहीं मिला है, नक्सली उनकी खोज में लगे हैं। इधर घायल नक्सलियों की संख्या को लेकर भी सूत्रों का दावा है कि यह आंकड़ा 16 का है। इन दावों के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 36 पहुंच चुकी है, वहीं 16 घायल है, जिनमें कुछ घायलाें की स्थिति गंभीर है।

इस मामले में आज रविवार काे दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गाैरव रॉय ने बताया कि हमारे पास भी कुछ ऐसी ही सूचना आ रही है, कि मरने वाले नक्सली और घायल नक्सलियों की संख्या कहीं ज्यादा है। लेकिन अभी इस पर स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता है। उन्हाेंने कहा कि यदि कोई नक्सली घायल है और वह पुलिस से सहायता चाहता है तो पुलिस उसका समुचित इलाज करायेगी, पुलिस उसे नुकसान नहीं पहुंचाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर