सिरसा जिले के 49 विद्यार्थियों का आइडिया इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

सिरसा, 5 मार्च (हि.स.)। युवा सोच को नई उड़ान देने के मकसद से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत सत्र 2024-25 के लिए सिरसा जिले से 49 विद्याथियों के आइडिया चयनित हुए हैं। 1280 विद्यार्थियों ने अपने आईडिया/नवप्रवर्तनों को ऑनलाइन माध्यम से विभाग को भेजा था।
बुधवार को प्रोग्राम के नोडल अधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य मेधावी छात्रों के अंदर छोटी आयु में ही विज्ञान की पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा करना व वैज्ञानिक अनुसंधान को अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित व आकर्षित करना है। इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 10वीं के मेधावी छात्र जिनके आइडिया चयनित होते हैं, उनको दस हजार रुपये की अवार्ड राशि प्रदान की जाती है।
इस राशि का उपयोग छात्रों द्वारा विज्ञान का एक प्रोजेक्ट या मॉडल बनाने व उसे जिला स्तरीय प्रदर्शनी व प्रतियोगिता स्थल तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। इसके तहत अवार्ड विजेता विद्यार्थी जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेता है। चयनित विद्यार्थियों में 36 सरकारी स्कूलों से और 13 प्राइवेट स्कूलों से हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है। जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह ने कहा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar