गिरफ्तार आरोपित संभल की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड शरीफपुर के सचिव पद पर है तैनात
मुरादाबाद, 4 फरवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई द्वारा गठित ट्रैप टीम द्वारा मंगलवार को संभल की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड शरीफपुर विकासखंड संभल के सचिव को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम का नेतृत्व ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने किया। गिरफ्तार आरोपित ने शिकायतकर्ता से वार्षिक वेतन वृद्धि को वेतन में जोड़ने के नाम पर रिश्वत ली थी।
एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर नवल मरवाह ने बताया कि जनपद संभल के थाना नक्शा क्षेत्र के गांव सिंगापुर शानी निवासी योगेंद्र सिंह ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन को दी शिकायत में कहा था कि उनका वेतन अगस्त 2023 में वार्षिक वृद्धि लगाकर बढ़ाया गया था। अगस्त 2023 के बाद से उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि वेतन में नहीं जोड़ी गई थी। इस वार्षिक वेतन वृद्धि को वेतन में जोड़ने के लिए संभल की बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड शरीफपुर विकासखंड संभल के सचिव व जनपद संभल के थाना चंदौसी क्षेत्र के भगवती विहार निवासी राकेश पाल सिंह पुत्र गज्जू सिंह ने₹5000 की रिश्वत मांगी थी।
इसके बाद ट्रैप टीम ने आरोपित सचिव को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। टीम का नेतृत्व कर रहे ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने रंग लगे₹5000 के नोट शिकायतकर्ता योगेंद्र सिंह को दिए। इसके बाद योगेंद्र सिंह मंगलवार दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड शरीफपुर, संभल के कक्ष में पहुंचा और आरोपित सचिव राकेश पाल सिंह को ₹5000 दिया। तभी तुरंत ट्रैप टीम के सदस्यों ने रंगे हाथ राकेश पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से वही रंग लगे नोट बरामद हुए।
ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सचिव राकेश पाल सिंह के विरुद्ध नक्शा थाना में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मुकदमे की विवेचना इंस्पेक्टर मोहम्मद इश्तियाक को सौंपने पर विचार करने का आग्रह किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल