सोनीपत पुलिस ने चलाया ऑपरेशन आक्रमण,52 आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत: ऑपरेशन आक्रमण के अंतर्गत पुलिस कार्रवाई         के दौरान के फोटो

-सात नए केस दर्ज किए, 78 पुलिस टीमों

में 408 जवान ऑपरेशन में शामिल

सोनीपत, 9 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

पुलिस ने रविवार को ऑपरेशन आक्रमण अभियान चलाया। छह घंटे के दौरान विभिन्न

अपराधों में संलिप्त 52 आरोपी गिरफ्तार किए। जबकि सात नए केस दर्ज किए गए।

पुलिस

प्रवक्ता कार्यालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त सोनीपत ने अपराध

नियंत्रण को लेकर सख्त रुख अपनाया है। इस अभियान के तहत 78 पुलिस टीमों में 408 जवानों

को तैनात किया गया। इन टीमों ने सात नए मामले दर्ज किए और विभिन्न अपराधों में संलिप्त

52 आरोपियों को गिरफ्तार किया। शस्त्र अधिनियम के दो नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें चार

आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन पिस्तौल और तीन जिंदा राउंड बरामद किए गए। पांच उद्घोषित अपराधियों और 13 बेल जम्परों को गिरफ्तार किया गया। आबकारी

अधिनियम में चार नए मामले दर्ज कर चार आरोपियों को 248 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

किया गया। गैंबलिंग एक्ट में एक मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे

1160 रुपये बरामद किए गए।

सड़क

सुरक्षा और जन जागरूकता अभियान अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ जिला पुलिस ने

सड़क यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने का भी कार्य किया। पुलिस

आयुक्त नाजनीन भसीन कहा है कि अपराधियों के लिए जिला सोनीपत में कोई स्थान नहीं है।

अपराधी या तो अपराध छोड़ें या जिला। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में

बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह के विशेष अभियान लगातार जारी रहेंगे।

पुलिस

उपायुक्त (क्राइम) नरेंद्र कादयान ने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार की अपराध सूचना

को तुरंत संबंधित थाना या चौकी में देकर जिला सोनीपत को अपराध मुक्त बनाने में सहयोग

करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर