बॉलीवुड के लिए शानदार रहा 2024, नई प्रतिभाओं ने किया दमदार प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
साल 2024 बॉलीवुड के लिए शानदार रहा, जहां से दर्शकों का दिल जीत लिया। इन डेब्यू करने वाले कलाकारों ने न केवल अपनी काबिलियत साबित की, बल्कि इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान भी बनाई। आइए नज़र डालते हैं उन छह नए सितारों पर, जिन्होंने अपने प्रभावशाली डेब्यू से लोगों को प्रभावित किया।
लिसा मिश्रा - कॉल मी बे
गायिका से अदाकारा बनीं लिसा मिश्रा ने अपनी वेब सीरीज़ कॉल मी बे से शानदार शुरुआत की। उन्होंने एक आधुनिक और स्वतंत्र महिला की जटिल ज़िंदगी और रिश्तों को बड़े ही संवेदनशील तरीके से पर्दे पर उतारा। अपनी सुरीली आवाज़ के लिए मशहूर लिसा ने अभिनय की दुनिया में कदम रखते ही दर्शकों को प्रभावित किया। उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस और स्वाभाविक अभिनय ने क्रिटिक्स और दर्शकों को खूब सराहा। लिसा ने OTT प्लेटफॉर्म पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
लक्ष्य लालवानी - किल
लक्ष्य लालवानी ने करण जौहर की एक्शन थ्रिलर किल से धमाकेदार शुरुआत की। फिल्म में उन्होंने एक निडर नायक का किरदार निभाया, जिसमें उनका शारीरिक कौशल और भावनात्मक गहराई दोनों ही देखने को मिले। उनकी दमदार फाइट सीक्वेंस और अभिनय ने उन्हें बॉलीवुड के उभरते एक्शन स्टार के रूप में स्थापित किया। क्रिटिक्स और दर्शक दोनों ही उनके प्रदर्शन की तारीफ करते नहीं थके।
नितांशी गोयल - लापता लेडीज़
नितांशी गोयल ने लापता लेडीज़ में एक युवा दुल्हन का किरदार निभाया, जो ग्रामीण और पितृसत्तात्मक समाज में खो जाती है। किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में नितांशी ने मासूमियत और हिम्मत का बेहतरीन मिश्रण दिखाया। उनकी सहज और प्रभावशाली अदाकारी ने दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया।
ऋषभ श्वाहने - फाइटर
जहां अधिकतर डेब्यू करने वाले कलाकार नायक की भूमिका चुनते हैं, वहीं ऋषभ श्वाहने ने फाइटर में एक विलेन का किरदार निभाकर साहसिक कदम उठाया। ऋषभ ने अपनी दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस और गंभीर अभिनय से दर्शकों को चौंका दिया। उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स ने खूब सराहा और इसे एक नई पीढ़ी के कलाकारों के लिए मिसाल बताया।
जानकी बोड़ीवाला - शैतान
गुजराती सिनेमा की स्टार जानकी बोड़ीवाला ने शैतान में अपने बोल्ड और दमदार किरदार से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में जानकी ने अपने किरदार की मज़बूती और भावनात्मक पक्ष को बखूबी पेश किया। उनकी अदाकारी ने साबित कर दिया कि क्षेत्रीय सिनेमा के कलाकार भी बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
जुनैद खान - महाराज
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने महाराज से बॉलीवुड में कदम रखा, जो एक पीरियड ड्रामा है। इसमें उन्होंने एक पत्रकार का किरदार निभाया, जो आज़ादी से पहले के भारत में भ्रष्टाचार का खुलासा करता है। सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा के निर्देशन में इस फिल्म में जुनैद ने अपने किरदार में गहराई और ईमानदारी दिखाई। उनकी मेहनत और अभिनय ने दर्शकों और समीक्षकों को प्रभावित किया।
------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे