
बिजनौर,16 मार्च (हि.स.) | थाना हल्दौर क्षेत्र में ग्राम बल्दिया से बिसाठ की 11 हजार वाेल्टेज के बिजली के तार लगाए जा रहे हैं। हाेलिका दहन की रात में चोरों ने लगभग एक 100 से अधिक खंभों पर लगे साढ़े 5 हजार से 6 हजार मीटर लम्बे तार काटकर चाेरी कर लिए,जिसकी खबर लगते ही ठेकेदार तथा बिजली विभाग में हड़कंप मच गया |
मालूम हो कि सरकार के आदेश अनुसार गांव की घरेलू बिजली के फीडर एवं नलकूपों के फीडर को अलग-अलग करने के लिए यह तार लगाए जा रहे हैं। विद्युत विभाग के अवर अभियंता अभय कुमार ने बताया कि फीडर अभी विभाग को नहीं साैंपा गया था , इसलिए लाइन की समस्त जिम्मेदारी कंपनी तथा कंपनी के ठेकेदार की होगी, जिसको टेंडर हुआ था | उपखंड अधिकारी गौतम कुमार के अनुसार 20 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है |
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र