कांग्रेस सरकार ने शिवधाम परियोजना के लिएआवंटित किए 100 करोड़ रुपये : सुरेश कुमार
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

मंडी, 06 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार और भुवनेश्वर गौड़ ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर हमला करते हुए कहा कि वह शिवधाम परियोजना के लिए बजट प्रावधान के बारे में लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर हमेशा शिवधाम को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते रहे लेकिन मुख्यमंत्री रहते हुए इस परियोजना को पूरा करने के लिए उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और न ही इसके लिए वित्तीय प्रावधान किया।
विधायकों ने कहा कि जयराम ठाकुर ने लोगों को सिर्फ सपने दिखाए और इस परियोजना को पूरा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके विपरीत मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान कांग्रेस सरकार ने शिवधाम परियोजना को पूरा करने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और सरकार इस परियोजना को दो वर्षों के भीतर पूरा करने का संकल्प ले चुकी है।
उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर जो कि जिला मंडी के जन प्रतिनिधि हैं, अपने कार्यकाल के दौरान इस क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने में पूरी तरह से विफल रहे। शिवधाम को उन्होंने अपनी महत्त्वाकांक्षी पहल बताया लेकिन जब वह मुख्यमंत्री थे, तो इस परियोजना की पूरी तरह से उपेक्षा की। अब कांग्रेस सरकार इस परियोजना को पूरा करने की जिम्मेदारी उठा रही है।
जयराम ठाकुर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी से जुड़ाव और परियोजना के लिए उनकी भूमिका के दावों का खंडन करते हुए विधायकों ने कहा कि यदि केंद्र सरकार वास्तव में इस परियोजना को पूरा करना चाहती, तो भाजपा के कार्यकाल के दौरान इसे वित्तीय सहायता प्रदान की जाती। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिसके कारण परियोजना का काम बाधित हुआ। अब कांग्रेस सरकार इस परियोजना को साकार करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है और प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को सुदृढ़ किया जा रहा है।
विधायकों ने विपक्ष द्वारा मंदिरों के खजाने पर सरकार की नजर होने संबंधी फैलाए गए सनसनीखेज बयान को भी नकारते हुए कहा कि यह आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और विपक्ष की हताशा और निराशा को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को तथ्यहीन आरोप लगाने के बजाय प्रदेश सरकार के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों का समर्थन करना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला