सोनीपत: खरखौदा नगरपालिका चुनाव के लिए 62 नामांकन हुए

सोनीपत, 17 फ़रवरी (हि.स.)। नगर पालिका

खरखौदा में सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि तक कुल 62 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल

किया। इनमें से 8 नामांकन चेयरमैन पद के लिए और 54 पार्षद पद के लिए हैं। भाजपा

प्रत्याशी हीरालाल इंदौरा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और जिला अध्यक्ष

जसवीर दोदवा की मौजूदगी में चेयरमैन पद के लिए नामांकन किया। हालांकि, विधायक पवन खरखौदा

किसी अन्य कार्य से बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके।

ममता

सैनी मेहरा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया। किरण देवी, रिकेंश और ओमवीर राठी

ने भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। मैक्सीन ठेकेदार और रिपंल देवी ने

नामांकन पहले किया था। भाजपा प्रत्याशी हीरालाल की बेटी दीपाली ने कवरिंग फॉर्म के

रूप में नामांकन दाखिल किया। खरखौदा

के रिटर्निंग अधिकारी डा. निर्मल नागर ने बताया कि सभी नामांकनकर्ताओं को मंगलवार को

दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया गया है। 19 फरवरी को उम्मीदवार अपने नामांकन वापस

ले सकते हैं। दोपहर तीन बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर