फरीदाबाद में डेंगू के 75 और मलेरिया के 25 मरीज मिले

फरीदाबाद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में मच्छरों का प्रकोप जारी है। अब तक डेंगू के 75 मामले सामने आए हैं, जबकि मलेरिया के 25 मामले है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां एक ओर टीमें बनाकर गांव-गांव जाकर जांच करवाई जा रही है, वहीं लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि डेंगू और मलेरिया के प्रकोप से बचाया जा सके। फरीदाबाद के सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि करीब 40 टीम डेंगू मलेरिया के रोकथाम के लिए धरातल पर काम कर रही हैं। जहां पर भी मामले सामने आते हैं, वहां पर फॉगिंग की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने लोगों से भी अपील की है, वह अपने आसपास पानी इकठ्ठा न होने दे। उन्होंने कहा आवारा पशुओं और पक्षी के लिए रखे गए पानी को भी बदलते रहे, ताकि वहां पर लारवा ना पनपे। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम की वजह से खांसी जुकाम बुखार भी फैल रहे हैं, उनसे घबराने की जरूरत नहीं है। सिविल सर्जन अशोक कुमार ने बचाव के लिए लोगों से कहा ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह पर ना जाए। क्योंकि अगर उस में एक भी व्यक्ति बीमार हुआ, तो उसका इन्फेक्शन लग जाने की वजह से बीमार हो सकते है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर