76वां एनसीसी दिवस: 2 जेएंडके बीएन एनसीसी ने जम्मू, उधमपुर और रियासी में रक्तदान शिविर आयोजित किए

जम्मू, 23 नवंबर (हि.स.)। 76वें एनसीसी दिवस के अवसर पर 2 जेएंडके बटालियन एनसीसी, जम्मू ने स्थानीय संगठनों के सहयोग से जम्मू, उधमपुर और रियासी में रक्तदान शिविर आयोजित किए। एनसीसी स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित शिविरों में कैडेटों, छात्रों और कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई जो रक्तदान के नेक काम के लिए एकजुट हुए। उनकी जबरदस्त प्रतिक्रिया ने क्षेत्र के भीतर मजबूत सामुदायिक भावना और उदारता को उजागर किया।

इस आयोजन की सफलता में प्रमुख योगदानकर्ताओं में सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष गुप्ता, जम्मू के ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रमुख डॉ. मीना सिद्धू, रेड क्रॉस सोसाइटी और जेएंडके थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी शामिल थे।

शिविरों में उल्लेखनीय 129 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को बहुत लाभ होगा। यह पहल राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सुधार को बढ़ावा देने के लिए एनसीसी की स्थायी प्रतिबद्धता का उदाहरण है साथ ही इसके कैडेटों में सेवा और जिम्मेदारी की भावना भी पैदा करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर