कोकरनाग में 8वां राष्ट्रीय पोषण माह उत्साहपूर्वक मनाया गया

जम्मू,, 14 अक्टूबर (हि.स.)।

कोकरनाग के टाउन हॉल में 8वां राष्ट्रीय पोषण माह बड़े उत्साह और सामुदायिक सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप-आयुक्त कोकेरनाग प्रिंस कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर सीडीपीओ ब्रेंग रमीज राजा और सभी जोन ब्रेंग के सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई जिन्होंने पोषण माह और वोकल फॉर लोकल विषयों पर आधारित विभिन्न जानकारीपूर्ण और रचनात्मक स्टॉल लगाए। इन स्टॉलों में स्थानीय रूप से तैयार पौष्टिक खाद्य पदार्थ, पारंपरिक व्यंजन और स्वास्थ्य व पोषण जागरूकता सामग्री प्रदर्शित की गई ताकि जमीनी स्तर पर कुपोषण को रोकने और स्वस्थ भोजन को बढ़ावा देने का संदेश फैलाया जा सके।

स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और संतुलित पोषण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व पर जानकारीपूर्ण वार्ता दी। उनकी इंटरैक्टिव सत्रों ने परिवारों में सरल लेकिन प्रभावी पोषण संबंधी आदतों को अपनाने के संदेश को पहुंचाने में मदद की।

ैक्ड कोकेरनाग प्रिंस कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आईसीडीएस विभाग की इस तरह की प्रभावशाली पहल की सराहना की। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अथक योगदान को भी सराहा और उन्हें “ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य और पोषण के सच्चे राजदूत” कहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर